File not found
INSPIRATION

टाइटैनिक फिल्म से जुड़े रोचक तथ्य !

हॉलीवुड को फिल्मों की सबसे बड़ी इंडस्ट्री माना जाता है और टाइटैनिक हॉलीवुड की फेमस फिल्मो में से एक है जो की एक सच्ची घटना पर आधारित है।

You may also like:  जानिए कैसे प्याज के छिलके भी हैं बड़े काम के, डेंगू से लेकर कई समस्याओं का समाधान हैं!

आइए जानते है टाइटैनिक से जुड़े कुछ ऐसे ही रोचक तथ्य –

  • टाइटैनिक का पूरा नाम था RMS Titanic यानि Royal Mail Ship
  • टाइटैनिक को डूबा देने वाला हिमपर्वत 3000 साल पहले से समुद्र में तैर रहा था । यदि टाइटैनिक के कप्तान ने 30 सेकंड पहले इस हिमपर्वत को देख लिया होता तो इस दुर्घटना से बचा जा सकता था ।
  • टाइटैनिक को चलाने के लिए प्रतिदिन 600 टन कोयले का इस्तेमाल होता था और जहाज में से रोजाना तक़रीबन 100 टन राख निकलती थी जिसे समुद्र में डाल दिया जाता था ।
  • टाइटैनिक के कप्तान एडवर्ड स्मिथ टाइटैनिक के साथ ही डूब गए थे और उनकी याद में एक स्मारक बनाया गया था ।
  • टाइटैनिक पर 13 नवविवाहित जोड़े हनीमून मनाने के लिए आए थे । इस शिप पर 4 एलीवेटर, 2 बार्बर शॉप, जिम और 2 लाइब्रेरी थी ।
  • टाइटैनिक फिल्म में जो महासागर दिखाया गया था वह मात्र 3 फ़ीट गहरा एक पूल था जिसे महासागर की तरह दर्शाया गया ।
  • फिम्ल मेकर्स ने पहले टाइटैनिक का नाम प्लैनेट आइस रखा था लेकिन बाद में इसे चेंज कर दिया गया।
  • इस फिल्म को बनाने में करीब 1250 करोड़ रुपए खर्च हुए लेकिन फिल्म ने कई गुना आमदनी की और लगभग 14 हज़ार करोड़ रुपए कमाए ।
  • टाइटैनिक एक ऐसी पहली फिल्म थी जिसमे एक ही केटेगरी में एक फिल्म की दो एक्ट्रेस केट विंसलेट और ग्लोरिया स्टुअर्ट को ऑस्कर अवॉर्ड नोमिनेशन मिला।
  • जब फिल्म के डायरेक्टर ने जैक डॉसन का रोल फाइनल कर लिया उसके बाद उन्हें ज्ञात हुआ की असलियत में टाइटैनिक पर जैक डॉसन नाम का एक व्यक्ति था ।